आम आदमी पार्टी के सांसद (AAP MP) संजय सिंह (Sanjay Singh ) ने बीजेपी(BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge ) को नहीं बोलने देने के आरोप लगाए। संजय सिंह ने इसे सदन में एक दलित का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि यही बीजेपी की मानसिकता है। संजय सिंह ने कहा कि सालों से दलितों के साथ भेदभाव किया जाता है. चाहे वो राष्ट्रपति के पद पर ही क्यों ना हों..उन्हें मंदिर के उद्घाटन पर नहीं बुलाया जाता है..ये बीजेपी की नीयत है। उन्होंने कहा कि आज सदन में नेता प्रतिपक्ष खड़गे को नहीं बोलने दिया गया..आज एक दलित की आवाज को सदन में कुचला गया..आप सांसद ने कहा कि ये हम कतई नहीं होने देंगे। संजय सिंह (Sanjay Singh )ने कहा कि बीजेपी ने सदन में किसान की बात की..लेकिन इसी बीजेपी(BJP) ने एक साल तक किसानों को सड़कों पर छोड़ दिया .उन पर अत्याचार किया. MSP की गांरटी देकर किसानों की पीठ पर छुरा घोंपा गया,संजय सिंह (Sanjay Singh )ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव समेत अडानी (Adani)पर चर्चा चाहते हैं। <br /> <br /> <br /> #NoConfidenceMotion#Congress#parliamentsession #loksabha #rajyasabha #adani #parliamentwintersession session #rajyasabhajagdeepdhankar#parliamentsession #noconfidencemotion#JagdeepDhankhar<br /><br />Also Read<br /><br />यह 'संघ का विधान' नहीं 'संविधान' है: लोकसभा के पहले भाषण में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना :: https://hindi.oneindia.com/news/india/this-is-not-the-statute-of-the-union-but-the-constitution-priyanka-gandhi-in-parliament-hindi-011-1176869.html?ref=DMDesc<br /><br />'धनखड़ को अंपायर की तरह निष्पक्ष रहना चाहिए, हमे बोलने का मौका नहीं मिलता',अविश्वास प्रस्ताव पर खड़गे का बयान :: https://hindi.oneindia.com/news/india/mallikarjun-kharge-reaction-no-confidence-motion-against-rajya-sabha-speaker-1176771.html?ref=DMDesc<br /><br />'किसान का बेटा हूं, झुकूंगा नहीं', विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सभापति जगदीप धनखड़ का जवाब :: https://hindi.oneindia.com/news/india/i-am-a-farmers-son-i-will-not-bow-down-jagdeep-dhankhars-reply-to-no-confidence-motion-1176499.html?ref=DMDesc<br /><br />